Mahindra BSA Gold Star 650 Launch भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रॉयल एनफील्ड की बाइक के काफी ज्यादा पॉपुलर रह चुकी हैं ऐसे में ही भारतीय बाजार में महिंद्रा ने भी अपनी बाइक को लांच किया है जो की रॉयल एनफील्ड की बाइक को टक्कर देने वाली है चलिए आज इस बाइक के बारे में हम बात करने वाले हैं।
Mahindra BSA Gold Star 650 Launch
भारतीय बाजार में धमाकेदार प्रवेश करने के लिए महिंद्रा कंपनी की तैयार हुई नई बाइक जिसमें होगा खतरनाक लुक और धमाकेदार इंजन यही नहीं बाइक क्रम सेगमेंट में एक बड़ी रेंज के साथ उतरेगी और इसकी तैयारी को टक्कर देने के लिए की जा रही है जो कि इस सेगमेंट में प्रमुख खिलाड़ी मानी जाती है।
महिंद्रा ने जो अपनी बाइक को लांच किया है उसका नाम महिंद्रा भी ऐसे गोल्ड स्टार 650 रखा है।
महिंद्रा बाइक लुक एंड डिजाइन
युवाओं के बीच में रियल इन फील्ड की बाइक का बहुत क्रश था लेकिन महिंद्रा ने भी अपनी तैयारी कर ली है हम बता दें कि महिंद्रा ने रॉयल एनफील्ड को भी पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी इस नई बाइक का डिजाइन और लुक बहुत शानदार बनाया गया है जिसे यह है युवाओं को आकर्षित भी कर सकती है।
महिंद्रा बाइक के इंजन के बारे में
महिंद्रा गोल्ड स्टार 650 बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 652 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा का वाल्व इंजन होगा इस इंजन की क्विड टेक्नोलॉजी बेस्ड होगी और यह 44 भी की पावर और 55 नम का पिक ड्रॉप पैदा करेगा इसके साथ ही बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स होंगे जिससे राइटिंग का अनुभव और भी मजेदार होगा।
महिंद्रा कोल्ड स्टार 650 को मार्च 2023 तक लॉन्च किया जाने था परंतु इस बाइक को अभी लॉन्च कर दिया जाएगा इसकी कीमत अभी तक बताई जा रही है कि 3.5 लाख से ₹6 लख रुपए के बीच होने वाली है यह है कीमत रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है लेकिन बाइक के शानदार फीचर्स और डिजाइन को देखकर यह बाइक उच्च स्तरीय रीडिंग का अनुभव करेगी।
महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 का इंजन
इंजन:650 सीसी, ड्यूल ओवरहेड कैम (DOHC) इंजनबोर-स्ट्रोक:बोर: 78 मिमीस्ट्रोक: 67.8 मिमीमैक्सिमम पावर:47 बीएचपी @ 7,250 आरपीएममैक्सिमम टॉर्क:52 एनएम @ 5,250 आरपीएमगियरबॉक्स:6-स्पीड मैनुअलइंजन कंट्रोल यूनिट (ECU):फ्यूल इंजेक्शन के साथसस्पेंशन:फ्रंट: इनवर्टेड शॉक अब्सोर्बर्सरियर: ट्विन शॉक अब्सोर्बर्सब्रेक्स:फ्रंट: डिस्क ब्रेक्सरियर: डिस्क ब्रेक्सटायर्स:फ्रंट: नॉर्मल टायर साइजरियर: नॉर्मल टायर साइजइंजन की तापमान नियंत्रण:ड्यूल चैन्बर एक्जॉस्ट सिस्टम के साथफ्यूल कैपेसिटी:उपयुक्त लीटर के आसपासकंफर्ट फीचर्स:कंफर्टेबल राइडिंग पोजीशनएरोडाइनेमिक डिज़ाइन