Yamaha ने लांच किया इशारों पर चलने वाली बाइक जी हां बिना हाथ के चलने वाली बाइक, एक्स्ट्रा बहुमूल फीचर्स के साथ । पर आपको बता दे की यामाहा ने हाल ही में एक बेहद आधुनिक बाइक का प्रोटोटाइप शेयर किया है । आज से कुछ समय पहले यामाहा ने इस बाइक का डिजाइन और लुक अपनी वेबसाइट पर शेयर किया था ।
तब इस बाइक के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी आज फिर यामाहा ने इस बाइक के बारे में अपनी वेबसाइट पर अपडेट्स दिया है जी हां यह एक ऐसी अनोखी बाइक है कि आप बिना हाथों से इसे चला सकते हैं
जी, हां आपने ड्राइवरलेस कार का नाम तो सुना होगा लेकिन यह ड्राइवरलेस बाइक होने वाली है इसमें आपको क्या करना होगा कि आप उसमे बैठे रहेंगे और आपके ईशारों पर यह बाइक चलती रहेगी।
कंपनी ने यह मॉडल के बारे में अभी हाल फिलहाल में अपडेट किया है तब से यह गाड़ी फिर चर्चा का विषय बनी हुई है।
Features of Yamaha Handless Bike
यामाहा हैंडल्स बाइक कंपनी की ओर से जानकारी दी गयी है जिसके अनुसार इस बाइक में काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं बता दे की कंपनी ने इस बाइक को AMCES तकनीकी का इस्तेमाल करके बनाया है कंपनी का यह कहना है कि यह बाइक ड्राइवर की इशारों पर ही काम करेगी ।
और साथ ही कंपनी ने यह भी साझा किया है कि यह बाइक बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी पर लेस है और साथ ही साथ यह बाइक AI बेस्ड बाइक होने वाली है।
Look of Yamaha handless New Bike
यामाहा हैंडल्स बाइक डिजाइन लोगो को अपनी तरफ बहुत आकर्षित कर रहा है इस बाइक का आईडिया कंपनी को 2017 में ही आ गया था तब से कंपनी इस बाइक पर लगातार दिन रात काम कर रही थी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस बाइक के सेगमेंट के बारे में शेयर किया था उसे कंपनी ने इस बाइक के बारे में तो ज्यादा डिटेल से तो नहीं बताया था लेकिन आज कंपनी ने इसके बारे में सारी स्पेशल फीचर्स के बारे में बताया है।
Yamaha new handless bike launching date
यामाहा कंपनी ने इस हैंडल्स बाइक के लॉन्च के बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई डेट जारी नहीं किया है लेकिन सूत्रों से यह पता चला है कि यह बाइक लगभग 2025 तक लॉन्च हो सकती है।